Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में मंत्रियों ने घर तो खूब बनवाए लेकिन एक पुल बना पाए

मीनाक्षी

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम से पूरे पहाड़ के मंत्री, विधायक, नेता और अधिकारी गुजरते रहते हैं।इनमें से कई हल्द्वानी में आवास बनाकर रहते हैं। मगर लग्जरी गाड़ियों में चलने वाले नेताओं, अधिकारियों को कलसिया नाले के ऊपर स्थायी पुल निर्माण की जरूरत महसूस नहीं होती। तभी तो पुराना पुल टूटे हुए तीन साल का समय बीतने के बावजूद नया स्थायी पुल बनाने के लिए किसी तरह के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। सिर्फ आश्वासन और विभागों को निर्देश देने की बात नेता और मंत्री कहते नजर आते हैं, लेकिन पहाड़ के प्रमुख रास्ते की समस्या किसी को नजर नहीं आ रही है। नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर काठगोदाम में कलसिया नाले के ऊपर 24 मीटर लंबाई का एक छोटा सा पुल नहीं बन पा रहा है। हाल यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड हल्द्वानी ने नया पुल बनाने का काम शुरू करने की जगह बैली ब्रिज को खोलने के बाद दोबारा लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। जबकि इसी पुल से कुमाऊं के मंत्री, विधायक और नेता आते-जाते हैं। कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी यहां से अमूमन हर दिन गुजरते हैं। किसी ने भी स्थाई पुल नहीं बन पाने का कारण अभी तक नहीं जाना है। सिर्फ एक अस्थाई पुल से यहां पर काम चल रहा है। ऐसे में अगर कभी अचानक बैली ब्रिज में समस्या आती है तो पूरे पहाड़ की यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है। बीते दिनों ही बैली ब्रिज की मरम्मत के लिए तीन दिन आवाजाही बंद होने पर पूरा ट्रैफिक बेपटरी हो गया था। हर कोई जाम-जाम से कराहने लगा था।

More in Uncategorized

Trending News