उत्तराखण्ड
हल्द्वानी तहसील में वकील के चैंबर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
हल्द्वानी। यहां तहसील में वकील के चेंबर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी तहसील में वकील के चेंबर में अचानक आग लग गई। आग लगने से चेंबर में रखे कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए।आग लगने की घटना बीते रात करीब 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गनीमत रही कि आग तहसील के अंदर तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। तहसीलदार संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि तहसील के मुख्य कार्यालय के समीप वकील अमित चौधरी के चेंबर में अचानक आग लग गई। जिससे चेंबर जलकर पूरी तरह खाक हो गया।घटना में महत्वपूर्ण कागजात और स्टांप पेपर आग की चपेट में आकर खाक हो गए।
तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।बता दें कि सामान सहित करीब चार लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।