उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में देखने को मिला केंद्र सरकार की योजना का विरोध, युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हल्द्वानी। केंद्र सरकार की स्कीम अग्नीपथ में अग्नीवीर के तहत अब युवाओं को सेना में नौकरी मिलेगी। जिसमे अब सेना में युवाओं को नौकरी के लिए केवल 4 साल का समय मिलेगा ।
ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सेना में लागू किए गए इस स्कीम का सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है कई राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है। अब इस स्कीम का विरोध उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है जहां हल्द्वानी में भारी संख्या में युवा इस स्कीम का विरोध को लेकर सड़कों पर उतरा है।
शुक्रवार को सुबह से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी के रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर सड़कों पर जैसे ही अपने जुलूस को लेकर तिकोनिया चौराहे पर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जहां कई प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है ।