Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी में छोटे हाथी से मासूम की टक्कर में हुई मौत,कोहराम

हल्द्वानी में एक बालक की छोटे हाथी से टक्कर होने के बाद लोग बुरी तरह से घायल हो गया। चालक उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के अनुसार मामला बनभूलपुरा का है। यहाँ मीनार की मस्जिद, इन्द्रानगर निवासी शाहिद का 7 वर्षीय पुत्र आज प्रातः घर के बाहर सड़क में खेल रहा था। तभी ठोकर से शनिबाजार गेट की तरफ जा रहे छोटा हाथी संख्या यूके 04सीए-9922 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। छोटा हाथी का चालक दानिश घायल बालक को लेकर बेस अस्पताल पहुंचा।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बालक के शव की शिनाख्त कराई।बालक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और वह अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने छोटा हाथी के चालक को हिरासत में ले लिया है।मृतक दो भाईयों में छोटा था और उसका पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मोर्चरी में पुलिस बल तैनात रहा। इधर कांग्रेसी नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी, पार्षद पुत्र तौसीफ अहमद, इसलाम मिकरानी, सपा नेता शुऐब अहमद ने मृतक के परिजनों को ढ़ांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

More in कुमाऊँ

Trending News