उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में दरिंदगी की दो वारदातें: युवती से दुष्कर्म, महिला से ससुर ने की जबरदस्ती की कोशिश
हल्द्वानी शहर में एक बार फिर दो महिलाओं के साथ हुई घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है जहां एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिए पहचान बनाए युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवती का कहना है कि उसकी बातचीत कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम के जरिए उत्तर प्रदेश निवासी युवक से शुरू हुई थी। धीरे धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों में नजदीकियां बन गईं। हाल ही में युवक हल्द्वानी पहुंचा और मुलाकात के बहाने उसे होटल ले गया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। इसके बाद से वह उसे धमका रहा था। मामला मुखानी थाने तक पहुंचा जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली महिला ने अपने ससुर और उसके दोस्त पर छेड़खानी की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच जुलाई को जब वह अपने बरेली रोड स्थित घर में अकेली थी तभी उसका ससुर और उसके साथ आया एक शख्स जबरन घर में घुस आए। महिला ने उन्हें बाहर जाने को कहा लेकिन दोनों बैठ गए। महिला को ससुर की नीयत ठीक नहीं लगी और वह डरकर भाग निकली। महिला का आरोप है कि दोनों ने उसका पीछा किया और पास के खेत में पकड़ लिया जहां ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह वह उनके चंगुल से बच निकली और कोतवाली पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।

