Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में छूट गए पसीने

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा उत्‍तराखंड के 24 शहरों के 405 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक आयोजित की गई। जिसकी पहली पाली की परीक्षा में 149500 अभ्यर्थी पंजीकृत है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्र ऐसे बना दिए गए हैं, जहां तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य सड़कों से दो से ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा केंद्र में रुड़की शहर के अलावा देहात क्षेत्र में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लंढौरा में हिमगिरी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।यह परीक्षा केंद्र रुड़की शहर से 13 किलोमीटर दूर है और ढाई किलोमीटर तक आवागमन का कोई साधन नहीं है। अभ्यर्थियों को पैदल ही परीक्षा केंद्र तक लंढोरा रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचना पड़ रहा है। इसी तरह से अन्य परीक्षा केंद्राें की स्थिति भी ऐसी ही है, जिसकी वजह से अभ्यर्थी परेशान दिखाई दिए।भगवानपुर क्षेत्र में भी कई परीक्षा केंद्र बहुत ही दुर्गम क्षेत्र में है, जहां तक पहुंच पाना असम्भव है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। जिसमें एक पाली दोपहर 12:00 तक वह दूसरी पाली शाम 4:00 बजे तक की है।परीक्षा देने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों से अभ्यर्थी आए हुए हैं। शनिवार रात से ही रेलवे स्टेशन बस स्टैंड वह अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभ्यर्थियों की भीड़ थी।

यह भी पढ़ें -  अब उत्तराखंड में भी रेल हादसे की बड़ी साजिश, ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर

More in उत्तराखण्ड

Trending News