उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के हरिद्वार में 6 महीने का बच्चा पुलिस ने 15 दिन में ढूंढ निकाला परिवार वालों ने उत्तराखंड पुलिस का किया धन्यवाद
भुवन ठठोला नैनीताल
हरिद्वार में पुलिस ने 15 दिन पहले हर की पैड़ी के पास से चोरी हुआ 6 महीने का बच्चा बरामद कर लिया है। गाजियाबाद जिले से हरिद्वार घूमने आए परिवार के बच्चे को दिल्ली के एक दंपति ने चुरा लिया था। 16 जून की रात को पीड़ित परिवार मेला नियंत्रण भवन के पास सो रहा था। जब दिल्ली के दंपति ने उनके बच्चे को चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी। लेकिन ब्लाइंड केस होने के चलते पुलिस को मामले की तफ्तीश में काफी मुश्किल हो रही थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की कई टीमें बनाई। जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लंबी चली तफ्तीश के बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा और आज पुलिस ने दिल्ली के कुतुब विहार से 6 महीने के अभिजीत को बरामद कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पति पत्नी मेडिकल कारणों से बच्चे को जन्म नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने बच्चे को चुराने का कदम उठाया। 6 महीने का मासूम वापस मिल जाने के बाद बच्चे के माता-पिता ने पुलिस का दिल से किया आभार व्यक्त