Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के कई जिलों में बिगड़ा मौसम का मिजाज, नैनीताल में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, तीन घंटे संवेदनशील

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। नैनीताल जिले में शनिवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है और लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आने वाले तीन घंटे बेहद संवेदनशील हो सकते हैं।

राज्य के नौ जिलों—देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत—में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने, तेज आंधी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। नैनीताल के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला थमा नहीं है, जिससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने से बचने, पेड़ों और बिजली के खंभों के पास न जाने और खेतों में खड़ी फसल एवं पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की गई है। अगर मौसम की स्थिति और बिगड़ती है, तो आगे रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव अपडेट- दूसरे चरण के मतदान से पहले पोलिंग पार्टियां रवाना,एसडीएम राहुल ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News