उत्तराखण्ड
नैनीताल में मल्लीताल कोतवाली में मोहर्रम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
रिपोर्टर भुवन ठठोला नैनीताल
नैनीताल। मोहर्रम को लेकर मल्लीताल कोतवाली में सीओ सिटी समेत तहसीलदार की निगरानी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियो ने मोहर्रम के दौरान शांति रूप से कार्यक्रम आयोजित करने और देर शाम 9:30 बजे तक अपने ताजियों को कर्बला में ले जाने को लेकर चर्चा की।
इस दौरान सीओ विभा दीक्षित व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगरपालिका ऊर्जा निगम समेत अन्य कर्मचारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम को देखते हुए बाजारों में साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए साथ ही कर्बला में बिजली और पानी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि त्यौहार के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वही बताया कि कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा साथी शहर भर में शांतिपूर्वक ताजिया का जुलूस निकला इसको लेकर पुलिस की उचित व्यवस्था भी की जाएगी।
वही बुधवार की शाम मोहर्रम की 7 तारीख को कमेटी की ओर से जुलूस आलम निकाला गया इसमें एक फतेह निशान और 7 आलमअब्बास ए अलमदार शामिल किए गए यह जो जुलूस रॉयल होटल से शुरू होकर अखाड़ा कमेटी कर बाजार होते हुए रजा क्लब में संपन्न हुए इस जुलूस में अखाड़ा कमेटी की ओर से आलम निकाला गया।
इस दौरान अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी नाजिम बक्स,समीर अली,मोहम्मद कासिम,शान तस्लीम,शाहनवाज खान,अखाड़ा कमेटी के के उस्ताद अब्दुल अजीज, मोहम्मद समीर,अब्दुल हसीन,मोइन अहमद,समीउल्लाह , मोहम्मद आरिफ,रिहान अहमद, मौजूद रहे