Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में रन टू लीव संस्था द्वारा आयोजित 11वीं मानसून माउंटेन मैराथन, संजय व एकता ने जीती रन टू लिव चैंपियनशिप

नैनीताल। रविवार को रन फॉर पहाड़ थीम के साथ बीते दो वर्षों के बाद एक बार फिर से नैनीताल में रन टू लीव संस्था द्वारा 11वीं मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सिने अभिनेता हेमंत पांडे स्थानीय विधायक सरिता आर्य, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए गुवाहाटी, पुणे, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, केआरसी के जवान, उत्तराखंड पुलिस के जवान, स्कूली छात्रों व स्थानीय लोगो सहित लगभग 700 प्रतिभागियों ने मैराथन में दौड़ लगाई।

वहीं कुमाऊ रेजिमेंट रानीखेत में तैनात संजय तंवर ने एक घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में 21 किमी दौड़ पूरी कर में प्रथम स्थान, कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात परवीन बसेडा ने एक घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान तथा बागपत निवासी धावक शिवा कुंदा ने एक घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में 21 किमी में एकता ने पहला, मुजफ्फरनगर की अर्पिता सैनी ने दूसरा और स्नेहल बिष्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम में धावकों का हौसला बढ़ाने पहुंचे देहरादून निवासी उत्तराखंड पुलिस में तैनात ओलंपियन व अंतरराष्ट्रीय धावक मनीष रावत ने कहा की प्रदेश में प्रतिभाओ की कमी नही है।लेकिन युवाओं को प्लेटफार्म नही मिलने के चलते वे प्रदेश स्तर से आगे तक नही पहुंच पाते हैं।इसलिए समय-समय पर प्रदेश के हर जनपदों में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में अधिकांश युवा नशे की दलदल में फंस रहे हैं।इसलिए युवाओं को नशे से उबारने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है।उनको खेलों से जोड़ना होगा बच्चों को सुबह-शाम कम से कम चार से पांच घंटे ग्राउंड में बिताने होंगे। कहा कि पहले प्रदेश के खिलाड़ियों का सपना ओलंपिक तक पहुंचने का नहीं होता था,लेकिन अब युवाओं की सोच बदली है,और खिलाड़ी ओलंपिक को अपना सपना मान रहे हैं,इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  पार्किंग से निकाल रहा था कार नहर में जा घुसी, प्राधिकरण पर लगे यह आरोप

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी,अशोक कुमार जोशी,एसडीएम राहुल शाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तहसीलदार नवाजिश खालिक, हरीश तिवारी, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत संगीता आर्य, गुड्डू बिष्ट, हेमंत बिष्ट,वीरू ह्यांकी, भुवन बिष्ट,मनीष जोशी, आलोक साह, भूपाल नयाल, विनोद पंत, बालम मेहरा, मनोज कुमार,अश्विनी साह आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News