Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में जिला प्रशासन,पुलिस और नगर पालिका ने साथ मिलकर मल्लीताल पंत पार्क से अतिक्रमण हटाया

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर पालिका के साथ मिलकर फड व्यवसाइयों, तिब्बती, भोटिया और न्यू पालिका मार्किट से अतिक्रमण हटाया। दोपहर अचानक हुई इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। फड व्यवसाइयों ने वर्ष 2014 का आदेश दिखाकर प्रशासन और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।
नैनीताल के मल्लीताल में आज जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम ने आज अतिक्रमण पर कार्यवाही की।

पंत पार्क से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान में उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए शाम 5 से 8 बजे तक कुल 121 फड लगाने की अनुमति पर अमल हुआ। दोपहर में फड लगाने को न्यायालय के आदेशों की अवमानना मानते हुए तत्काल सामान जप्त कर लिया गया। नगर पालिका ने अपने ट्रकों और पिक अप से जप्त सामान को पालिका में भिजवाया।

फड व्यवसाइयों ने प्रशासन के इस कदम का विरोध किया, जिसे थोड़ा समय में समझा बुझाकर शांत कर लिया गया। इसके बाद टीम ने तिब्बती मार्किट, भोटिया माला बाजार, न्यू पालिका मार्किट आदि में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

कार्यवाहक एस.डी.एम.पारितोष वर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की तरह ही नैनीताल में भी अतिक्रम हटाया जा रहा है। आगे भी शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सिवसीटी विभा दीक्षित, एसपी जगदीश चंद्र, ईऔ आलोक उनियाल ,एस औ रोहताश सिंह सागर, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, परितोष वर्मा एसडीएम के साथ कई अधिकारी और पुलिस कर्मचारी के साथ नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में 16.80 करोड़ से लगेगा कूड़ा निस्तारण प्लांट

More in उत्तराखण्ड

Trending News