Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के बेतालघाट में तेज रफ्तार से बहते बरसाती नाले में फांसी टैक्सी कर और उसमे बैठी सवारियो को नैनीताल पुलिस ने मौत के मुंह से बाहर निकाला

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

ऊत्तराखण्ड के बेतालघाट में तेज रफ्तार से बहते बरसाती नाले में फंसी टैक्सी कार और उसमें बैठी सवारियों को मौत के मुंह से खींचकर ले आई नैनीताल पुलिस। पुलिस ने संसाधनों के आभाव में अपने थाने की गाड़ी से ही फंसी टैक्सी और सवारियों को टो कर सकुशल बाहर निकाला।
नैनीताल के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से तेज बरसात हो रही है। इससे पहाड़ और मैदानों के नदी, नाले और गधेरे उफान पर हैं। बरसात के कारण बेतालघाट, धनियाकोट, खैरना मार्ग के बीच पफने वाले खैराली गधेरे में अचानक पानी बढ़ने से वहां से गुजर रही एक डिजायर टैक्सी फंस गई। सूचना मिलने के बाद बेतालघाट के थानाध्यक्ष मनोज नयाल के साथ कॉन्स्टेबल हरि राम, दीपक सामंत और वाहन चालक जगदीश पपोला मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने हालातों को परखने के बाद वाहन में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला और फिर पानी के तेज बहाव में फंसी काल डिजायर टैक्सी को भी थाने के सरकारी वाहन से टोचन/खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

नोट :- खबर में टैक्सी गाड़ी के फंसने और उसे निकालने के विजुअल हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चमोली में फटा बादल कई वाहन-घर मलबे में दबे,Video_ कई जिलों में अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News