उत्तराखण्ड
नैनीताल की भवाली में गायों में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ा
रिपोर्टर -भुवन ठठोला
नैनीताल। भवाली में । इन दिनों लम्पी वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। जिसकी चपेट में आकर कई गायों की जान जा चुकी है जिसे देखते हुए भवाली पशु चिकित्सालय ने गायों को इस भयंकर बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुवात कर दी है ।
जिसके तहत वैक्सीनेटर सुरेश चंद्र और पशुधन प्रसार अधिकारी राशिद की ओर से घर घर जाकर गायों को लंपी वायरस से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है।ताकि गाय इस गंभीर वायरस की चपेट में न आ पाए।
वैक्सीनेटर सुरेश चंद्र ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज जिसे पशु चेचक भी कहते हैं एक वायरल बीमारी है जो कैपरी पाक्स वायरस से फैलती है।
यह वायरस सभी प्रकार की गायों और भैंसों को प्रभावित करता है। इसमें सबसे पहले गाय को बुखार आता है । और एक या दो दिन बाद गाय की स्किन पर बहुत सारे गोल दाने उभर जाते हैं।
बताया कि जिससे बचाव के लिए उनके द्वारा घर घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है, वहीं उन्होंने भवाली नगर के सभी पशुपालकों से अपने मवेशियों को लंपी वायरस का टीका लगवाने की अपील की है।