कुमाऊँ
नैनीगूँठ में शराबी के आतंक से लोग परेशान
नैनी,जागेश्वर। नैनीगूँठ के मल्ली नैनी में एक शराबी ने इन दिनों आतंक मचा रखा है। आए दिन शराब पीकर हंगामा काटना उसकी फितरत बन चुकी है। शांत वादियों के लोग इसके आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मल्ली नैनी निवासी बसंत बल्लभ पांडे पुत्र उर्बादत्त पांडे जो कि लीसे का कारोबार करता है। आये दिन रोज शाम को शराब पीकर लोगों के साथ झगड़ा व गाली- गलौच, मारपीट करना इसका रोज का काम हो गया है। राह चलते लोगों से बेवजह झगड़ता है। लोग बेज्जती की डर से चुप रहते हैं।
नशेड़ी ने अब एक नया तरीका अपना लिया है। अब वह रात को लोगों की संम्पतियों को नुकसान पहुँचा रहा है। विगत रविवार रात गांव में जा रहे हैं पानी के नलों को उखाड़ दिया। जिससे लोगों की पेयजल बाधित हो गई। जिससे यहां के लोगों का शाम को घर से निकलना दूभर हो गया है। कई लोगों का कहना है कि यह रोज शाम को शराब पीकर अपनी जेब में एसिड की बोतल लेकर घूमता है। लोगों को मारने की धमकी देता है। जिस कारण लोग दहशत में हैं। इधर क्षेत्र के पटवारी पंकज शर्मा से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत आ चुकी है अब इस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी ।
जगदीश भट्ट