कुमाऊँ
बिजली कटौती, दर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
रानीखेत संवाददाता – पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत के नेतृत्व में रानीखेत विधानसभा के जिला, ब्लाक और नगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली मे बेतहाशा कटोती व दर वृद्धि और मंहगाई का विरोध करते हुए शहर के गांधी चौक मे इकट्ठा हो कर पुतला दहन किया ।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार उर्जा प्रदेश होने के वावजूद बिजली महंगी होती जा रही है और साथ ही आजकल जब बच्चों की परिक्षाओं का समय चल रहा है। वहीं भाजपा सरकार बिजली कटौती कर जनता को परेशान कर रही है। जिसका प्रदेश कांग्रेस द्वारा पुरजोर विरोध करने का फैसला लिया गया है।
पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ जिस प्रकार देश में आए दिन मंहगाई आसमान छू रही है, वहीं भाजपा सरकार बिजली के दामों में वृद्धि करते रहने के कारण जनता की कमर तोड़ दी है। इन्हीं सब बातों को सरकार तक पहुंचाने के लिए हम सब कांग्रेस जन इकट्ठा होकर सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विश्व विजय सिंह माहरा, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, चिलियानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा, हबीब अहमद, व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, ललित आर्या, मूसा भाई, चरन जसवाल, वसीम कुरैशी, कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, संदीप बंसल, रुद्र माहरा, मो० सिराज, हिमांशु नैनवाल, अमन शेख़, रक़ीब क़ुरैशी, निखिल चौधरी, मंजुल कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी लोग उपस्थित रहे।