Uncategorized
पिथौरागढ़ जिले में बारिश का कहर
धारचूला के लगभग 150 गाँवो का सम्पर्क देश दुनिया से कटा।
धारचूला के कुलागाढ में मोटरमार्ग पर बना पुल पानी के तेज बहाव में हुआ धराशायी।
पुल बहने से उच्च हिमालयी क्षेत्रवासियों सहित सेना को हो सकती है भारी परेशानी।
क्षेत्र के दारमा, व्यास और चौदास घाटियों सहित चीन और नेपाल सीमा को जोड़ता था कुलागाढ का यह पुल।
स्थानीय लोगो ने प्रशासन से जल्द से जल्द अस्थाई पुल बनाने की मांग की।
















