उत्तराखण्ड
ओवर लोड डम्पर को तहसीलदार नें लिया कब्जे में, काटा 39,000 हज़ार का चालान तहसील प्रशासन की कार्यवाही से डम्पर स्वामियों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर-जनपद चम्पावत में अवैध खनन और छमता से अधिक खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है
जिसके चलते दिन गुरुवार को चल्थी से टनकपुर क्रेशर में ओवर लोड खनन सामग्री ले जा रहे डम्पर को प्रभारी तहसीलदार टनकपुर नें अपने कब्ज़े में लिया जिसपर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39,000 हज़ार का


चालान काटा गया तहसील प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अन्य ओवर लोड वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया जिसके चलते अन्य डम्पर वाहन चालक अपने वाहनों को टनकपुर सीमेंट रोड किनारे खड़ा कर फरार हो गए सुचना मिले पर एसडीएम आकाश जोशी RTO सुरेंद्र कुमार के साथ मौजूदा स्थल पर पहुंचें जहाँ काफी देर तक पूछताछ करने के बाद जब ओवर लोड डम्पर वाहन चालाक सामने नहीं आये तो उपजिलाधिकारी की और से लावारिस खड़े वाहनों के टायरों की हवा निकाले जाने के लिए निर्देश दिये गए जिसके बाद तीन वाहनों के अगले टायरों की हवा निकाल दी गई
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया ओवर लोड खनन ला रहे डम्पर वाहनों का निरिक्षण करते हुए तहसीलदार प्रभारी जगदीश गिरी के द्वारा एक ओवर लोड डम्पर को अपने कब्जे में लिया गया जिसमे ओवर लोड खनन सामग्री पायी गई जिसपर चालानी कार्यवाही करते हुए 39,000 का चालान काटा गया














