Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

रामनगर और कालाढूंगी में भी किताबों की दुकानों पर खुली स्कूलों से सांठगांठ की पोल, हुआ बड़ा खुलासा

हल्द्वानी में प्राइवेट स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं के बीच मिलीभगत का मामला सामने आने के बाद अब रामनगर और कालाढूंगी में भी इसी तरह की अनियमितता उजागर हुई है। प्रशासन की ओर से की गई छापेमारी में यह बात सामने आई कि कई किताबों की दुकानों पर छात्रों के लिए तैयार किए गए महंगे पुस्तक सेट रखे गए थे, जो स्कूलों की सिफारिश पर ही बेचे जा रहे थे। इन सेटों में अधिकतर किताबें ऐसी थीं जो सीबीएसई की मान्यता प्राप्त सूची में नहीं आतीं, लेकिन स्कूलों द्वारा इन्हें अनिवार्य बताकर अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा था।

इस खुलासे के बाद एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर शिक्षा विभाग हरकत में आया और संबंधित स्कूलों व पुस्तक विक्रेताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही, अभिभावकों से यह अपील की गई है कि वे किताबें खरीदते समय रसीद अवश्य लें और यदि उन पर जबरन किसी खास किताब को खरीदने का दबाव डाला जा रहा हो, तो इसकी शिकायत सीधे प्रशासन से करें। प्रशासन का कहना है कि शिक्षा के नाम पर हो रहे इस शोषण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे और अभिभावकों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से राहत मिल सके।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की मुख्यमंत्री से।

More in Uncategorized

Trending News