उत्तराखण्ड
12 घंटे की दौड़ में प्रवेश ने 100 किमी का लक्ष्य पूर्ण कर, टफ मैंन का टायटल अपने नाम किया
हल्द्वानी। फोकस जिम के संचालक प्रवेश पांडे ने चंडीगढ़ में आयोजित स्टेडियम दौड़ के दौरान 12 घंटे तक लगातार दौड़कर 100 किमी दूरी तय करने के बाद टफ मैन का टाइटल अपने नाम किया। बता दें कि प्रवेश पाण्डे ने 12 मार्च को 4:00 बजे से 13 मार्च सुबह तक लगातार दौड़कर टॉप मैन का टाइटल अपने नाम किया।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड राज्य का नाम भी रोशन किया है। निरंतर दौड़ने का लक्ष्य हासिल करने वाले प्रवेश पाण्डे वर्तमान में फोकस जिम में लोगों को फिटनेस के गुर सिखाते हैं। सैकड़ों लोगों को फिट रहने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।