उत्तराखण्ड
पार्किंग के अभाव में लगा लंबा जाम,जनता परेशान, आखिर कब मिलेगी जाम से निजात…
हल्द्वानी। शहर में बड़े-बड़े शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल बिना पार्किंग के नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहे हैं। यह शॉपिंग कॉन्प्लेक्स और मॉल में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा ना होने के कारण लोग सड़क पर ही कार और मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं, जिससे आए दिन सड़क पर जाम देखने को मिलता है।
आज की यह ताजा तस्वीर कालाढूंगी रोड की है जहां एक शॉपिंग कांप्लेक्स के बाहर आधी सड़क तक दुपहिया वाहन खड़े हैं। काॅपलेक्स में सुरक्षा गार्ड पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए उपलब्ध नहीं है।
अक्सर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है। लेकिन कई कॉम्प्लेक्शन के बाहर बेतरतीब वाहन खड़े देखे जा सकते हैं जिस पर सीपीयू की नजर नही पड़ती है। सीपीयू भी मात्र एक दो स्थानों पर खड़े होकर चालान काट कर इतिश्री कर लेती है। ऐसी शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के बाहर नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर पुलिस की नजर भी नहीं पड़ती है। यहां सिर्फ इतना ही लिखा रहता है कि वाहन पार्किंग करने पर रुपये एक हजार का जुर्मना देना होगा।
कॉन्प्लेक्स के बाहर रोड पर जाम में फंसे लोग खासे नाराज नजर आए उनका कहना था कि सीपीयू और पुलिस केवल आम आदमी का चालान करने तक ही सीमित है। ऐसी जगह पर पुलिस भी कोई एक्शन नहीं लेती है ना ही सीपीयू कोई चालान करती है।