Connect with us

उत्तराखण्ड

दोपहर में हल्द्वानी शहर में जाम ही जाम, कई घंटे जाम में फंसे रहे लोग

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। आज शहर में पटवारी लेखपाल की भर्ती के कई परीक्षा केंद्र हल्द्वानी में बनाए गए थे। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा की परीक्षा केंद्र भी हल्द्वानी में ही थे। जिस वजह से शहर में आज वाहनों की तादाद बढ़ने से शहर मैं जाम ही जाम नजर आया।

अधिकतर परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने निजी साधनों और गाड़ियां बुक करके आए थे, जिस वजह से शहर में यातायात का दबाव बढ़ गया जिससे ऊंचापुल, कुसुम खेड़ा लाललाठ, मुखानी, कालाढूंगी चौराहा सिंधी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, तिकोनिया कालाढूंगी चौराहा हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था।

पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करते नजर आए उसके बावजूद भी हल्द्वानी शहर में वाहनों अधिक दबाव की वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आई। लोगों को कई घंटे जाम से जूझते देखा जा सकता था। लोग यह कहते भी नजर आए कि हल्द्वानी शहर में मैं वाहनों का अत्यधिक दबाव हो गया है जिस कारण कई जगह सड़कों पर अतिक्रमण को भी जिम्मेदार मानते हैं। कई लोग बाईपास की सख्त आवश्यकता बताते हुए नजर आए।

लोगों का यह कहना भी है कि हल्द्वानी शहर मैं कई जगह फड़ और ठेली वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिस कारण भी जाम की समस्या बनी है। लोगों का कहना है कि हल्द्वानी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराना जरूरी है तभी यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकता है। अन्यथा यह समस्या रोज प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी। लोग यह कहते भी नजर आए कि प्रशासन को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  आठवीं क्लास से लूट रहा युवती की अस्मत, अब शादी तोड़ने का बना था दबाव, जांच में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News