Connect with us

उत्तराखण्ड

बागेश्वर विधानसभा सीट में आज शुरू हुए मतदान, लोगों में देखने को मिला उत्साह

बागेश्वर। विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोगों का मतदान केंद्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है। लोग अपनी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गौर हो कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,17,973 मतदाता है। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना आठ सितंबर को होगी।


विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बादलों के कारण बारिश के अंदेशे के बावजूद सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान केंद्रों में वोटर पहुंचने लगे थे। धीरे-धीरे मौसम खुलने लगा और कतार लंबी होने लगी। भाजपा से स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनाव मैदान में हैं।


बताते चलें कि उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं। बीते 20 सालों से इस सीट पर चंदन रामदास की हुकूमत कायम है, ऐसे में बीजेपी ने इस बार भी चंदन रामदास के परिवार पर विश्वास जताया है और चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास का कड़ा मुकाबला कांग्रेस पार्टी के बसंत कुमार से होने जा रहा है। इसके अलावा मैदान में उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भी हैं। यहां उपचुनाव में मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 28 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 172 मतदान केंद्र और 188 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा। शुरुआती दो घंटे में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, लुक हुआ वायरल

More in उत्तराखण्ड

Trending News