उत्तराखण्ड
दोस्त की बर्थडे पार्टी में तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
हरिद्वार। दोस्त की बर्थडे पार्टी में तमंचा लहराना युवक को तब भारी पड़ा। जब वायरल वीडियो का एसएसपी हरिद्वार ने संज्ञान लिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर हवालात तक पहुंचा दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने कहा है कि अवैध हथियारों की नुमाइश करने वालों की खैर नहीं, जाएंगे जेल। अवैध हथियारो का प्रयोग करने व अवैध हथियारों के वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आम जनता में भय व्याप्त करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई किये जाने के निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देते हुए कहा था कि कोई भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रदर्शन ना करें लेकिन फिर भी कुछ लोग कानून व्यवस्था को हाथों में लेने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर पथरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बर्थडे पार्टी में तमंचा लहरा कर वीडियो वायरल कर आम जनता में भय व्याप्त कर दबंगई दिखाने वाले अभियुक्त आनंद पुत्र शीशपाल को अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए युवक की पहचान आनंद पुत्र शीशपाल निवासी झाबरी थाना पथरी के रूप में हुई जिसके कब्जे से एक अवैध तंमचा 315 बोर बरामद कर उसका अब विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आमिर खान. कॉन्स्टेबल राकेश नेगी.रघुवीर आदि थे।