उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-व्यापारी पवन कन्याल की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव, कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे परिजनों का आरोप है कि पवन कन्याल की हत्या की गई है न की उसने आत्महत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है। आक्रोशित परिजनों ने काफी देर तक कोतवाली में किया हंगामा














 



 
																						
 
									




 
									 
																							






 
						 
						