Connect with us

उत्तराखण्ड

होली के जश्न में मातम: सड़क हादसे, मारपीट और डूबने से 14 की मौत, सौ से अधिक घायल

उत्तराखंड में होली का त्योहार कई परिवारों के लिए दुख और मातम में बदल गया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सड़क दुर्घटनाओं, आपसी झगड़ों, आगजनी और डूबने की घटनाओं में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। देहरादून के विकासनगर में होली के दौरान हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब बादामावाला इलाके में दो युवकों ने एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया और वहां रखे गैस सिलेंडर फटने से हालात और भयावह हो गए।

रायवाला में दो गुटों के बीच हुए झगड़े में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ऋषिकेश के भल्लाफार्म श्यामपुर में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इसके अलावा, ऋषिकेश में दो और विकासनगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मोतीचूर इलाके में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक युवक की जान चली गई, जबकि दूधाधारी फ्लाईओवर पर तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी सवार किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

रुड़की में ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उधमसिंह नगर में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे तीन बाइक सवार युवक एक कार की चपेट में आ गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार

हरिद्वार में सड़क हादसों ने सबसे अधिक तबाही मचाई, जहां सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल थे। ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों की पिकअप वाहन पलटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। बहादराबाद में एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई, जबकि ज्वालापुर में स्कूटी दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई।

इसके अलावा, कई स्थानों पर छत से गिरने, वाहन फिसलने और आपसी झगड़ों के कारण भी लोग घायल हुए। अस्पतालों में घायलों की लंबी कतारें लगी रहीं और होली की खुशियां कई घरों में मातम में बदल गईं। पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं की जांच में जुटा है, लेकिन इस बार की होली उत्तराखंड में कई परिवारों के लिए गहरे जख्म छोड़ गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News