उत्तराखण्ड
बीड़ी मांगने के विवाद में गुस्साये मजदूर ने किसी और की कर दी निर्मम हत्या
सितारगंज। आज सुबह जीआईसी के सामने दिलदहलाने वाली वारदात हुई। दूसरे से बीड़ी मांगने को लेकर विवाद में मजदूर इतना गुस्से में आया की गणेश मंदिर सितारगंज निवासी एक अन्य युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर, मृतक की पत्नी जब पति को अस्पताल देखने गए तो खून से लथपथ देखकर उसकी तबियत बिगड़ गई। वह मौके पर बेहोश हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Aआज दिहाड़ी पर जाने वाले मजदूर यहां जूटे रहे। इस दौरान बली नगर वार्ड नं01 निवासी हनीफ पुत्र अब्दुल करीम नाम के मजदूर ने तौफीक से बीड़ी मांगी। इस तौफीक ने बीड़ी देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासूनी होने लगी। इसी बात से नाराज हनीफ ने तौफीक को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद तौफीक मामले की शिकायत लेकर कोतवाली जाने लगा। हनीफ इससे और आगबबूला हो गया। वह पास में स्थित एक मीट की दुकान पर गया और चाकू ले आया। इस बीच तौफीक वहां से जा चुका था। हनीफ इतना गुस्से में था कि वह यह भी नहीं पहचान सका कि उसका किससे विवाद हुआ था। इस बीच उसने पीलीभीत जिले के थाना अमरिया ग्राम पोटा व हाल ए गणेश मंदिर सितारगंज निवासी रंजन पुत्र मिश्री लाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं उसने इसके बाद भी रंजन पर चाक़ू से कई वार किए। सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी हनीफ को हिरासत में ले लिया है।
इधर, घटना की जानकारी पर रंजन की पत्नी अस्पताल पहुंची। पति को लहूलुहान देखकर उसकी भी तबियत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक रंजन के वर्षों से कस्बे में ही किराये का कमरा लेकर रहता था।उसके पांच बच्चे हैं। इनमें से एक बड़ी बेटी को शादी हो चुकी है। पिता की मौत से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल रहा।