उत्तराखण्ड
घने कोहरे की आगोश में समाया हल्द्वानी, कड़ाके की ठंड में गत्ता जलाकर ठंड दूर करते लोग, अलावा की कोई व्यवस्था नहीं….
संवाददाता – शंकर फुलारा
हल्द्वानी। तराई के बाद भाबर को भी कोहरे ने अपनी आगोश में समा लिया है कई दिनों की लुका छूप्पी के बाद आज सुबह घना कोहरा हल्द्वानी में छाया रहा और घने कोहरे में ठिठुरते लोग गत्ता जलाकर ठंड दूर करते दिखाई दिए।
यह तस्वीरें बाजपुर बस अड्डा लालडाठ की है यहां बसों के ड्राइवर और कंडक्टर ठंडे दूर करने के लिए गत्ता जलाकर ठंड दूर करते नजर आए। साथी यह कहते हुए नजर आए के पहले कई सार्वजनिक जगहों पर ठंड दूर करने के लिए अलाव की व्यवस्था होती थी।
जगह-जगह लकड़ियां इकट्ठा की जाती थी जिससे ठंड में गरीब लोग आग जलाकर ठंड दूर करते थे लेकिन इस बार प्रशासन की ठंड दूर करने के लिए कहीं भी कोई व्यवस्था ही नहीं है और लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी व्यक्त करते हुए नजर आए।
आज सुबह कोहरे के कारण पूरे हल्द्वानी आधी रात जैसा माहौल बना हुआ है। परिंदों ने अपने घोसले नहीं छोड़े हैं। यहां की दृश्यता इस समय दस फीट के आसपास है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर चहल पहल इस समय न के बराबर है।