उत्तराखण्ड
विधानसभा के पहले सत्र में गरमाएगा यूनिफार्म सिविल कोड का मुद्दा,प्रीतम ने कही ये बात
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत कल यानी की 29 मार्च से हो रहा है। आशंका है कि पहले सत्र में यूनिफार्म सिविल कोड का मुद्दा गरमा सकता है। उत्तराखंड में नई सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा करा सकती है। विधानसभा के इस सत्र में सरकार की ओर से लेखानुदान भी पेश किया जाएगा। विधानसभा का सत्र 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।जबकि 30 मार्च को सरकार अगले चार महीनों के लिए पांच हजार करोड़ के करीब का लेखानुदान पेश करेगी। इस सत्र के लिए वैसे तो सरकार के पास ज्यादा विधायी कार्य नहीं हैं।
सूत्रों के अनुसार सरकार सत्र के दौरान यूनिफार्म सिविल कोड पर चर्चा करा सकती है। विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सत्र में कौन कौन से विधायी कार्य किए जाएंगे उन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।इससे पहले प्रीतम सिंह का कहना है कि यूनिफार्म सिविल कोड साम्प्रदायिक खाई पैदा करने वाला है। प्रीतम सिंह ने सीएम धामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी ने चुनाव से पहले पुष्कर धामी के कान में फूंक दिया और धामी ने बयान जारी कर दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में रोजगार, महंगाई को छोड़ यूनिफार्म सिविल कोड पर चर्चा बताती है कि सरकार आम लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।