Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन खतरनाक किंग कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया

रिपोर्ट भुवन ठठोला
नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन खतरनाक किंग कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया। स्नेक कैचर निमिष ने जहरीले किंग कोबरा सांप को पकड़कर घरवालों की रुकी हुई सांस वापस लौटाई। वन विभाग की टीम ने सांप को खुर्पाताल के जंगल में सकुशल छोड़ दिया है।
नैनीताल में भावली से घोड़ाखाल मार्ग में बीते दिन एक ब्राउन त्रिंकेट सांप मिला था, जिसे वन विभाग की टीम ने बमुश्किल रैस्क्यू कर कालाढूंगी रोड के जंगलों में छोड़ दिया था। आज दोपहर मेहरागांव के ग्राम प्रधान ने वन विभाग के आर.ओ.नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र प्रमोद तिवारी को फोन कर बताया कि उनके घर में एक सांप घुस आया है। आर.ओ.ने तत्काल स्नेक कैचर निमिष को ग्राम प्रधान गणेश जोशी के घोड़ाखाल स्थित घर के लिए रवाना किया।

मौके पर पहुंचकर निमिष और उसके साथी को बेहद जहरीला किंग कोबरा सांप होने की जानकारी मिली। निमिष ने बताया कि साँप घर के बाहर गाय के गोठ में घुस गया था। घरवालों के अनुसार सांप बछिया के शरीर के ऊपर से निकलकर गोठ में छुप गया था। निमिष ने सांप को तलाशा और उसे काबू में कर लिया।

निमिष के जान पर खेलकर सांप को काबू करने का वीडियो वहां मौजूद घरवालों ने बना लिया। आर.ओ.प्रमोद तिवारी ने बताया कि लगभग साढ़े नौ फ़ीट लम्बे इस किंग कोबरा प्रजाति के सांप को सकुशल रैस्क्यू कर खुर्पाताल के जंगल में छोड़ दिया गया है। सांप के पकड़े जाने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें -  नशेड़ी पति से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, घटना के बाद पति व ससुर गायब

More in उत्तराखण्ड

Trending News