उत्तराखण्ड
नैनीताल बिडला मार्ग में एक नई अल्टो कार अनियंत्रित होकर रोड में पलट गई जिससे वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई
रिपोर्ट भुवन ठठोला
ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में एक नई आल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चों को लेकर जा रहे स्कूटी चालक को बचाते हुए कार चालक ने कार दीवार में मार दी जिसके बाद वो पलट गई। हादसे में कोई भी अनहोनी नहीं हुई है।
नैनीताल में तल्लीताल की बिड़ला रोड में सवेरे 9 बजे एक कार बिड़ला की तरफ से नीचेको आ रही थी। इसी बीच वेलकम होटल के पास एक स्कूटी ऊपर को चढ़ रही थी। स्कूटी कार के रास्ते में आ गई जिसे बचाने के लिए कार चालक मंगावली निवासी ऋषभ ने कार को तेजी से दीवार की ओर मोड़ दिया।
अनियंत्री होकर ऋषभ की नई कार सड़क पर पलट गई। इस बीच स्कूटी चालक अपने रास्ते निकल गया। ऋषभ की नई कार का अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है, जिसकी पलटने के बाद हालत खराब हो गई है। कार के सड़क में प्लाटने के बाद दोनों तरफ से जाम लग गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस के चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह कार को सड़क के किनारे सीधा खड़ा किया। ऋषभ के दोस्त धर्मेंद्र ने बताया कि ऋषभ गाड़ी लेकर आ रहा था, अचानक आई स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार पलट गई और बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस व्यस्त मार्ग में हुए इस घटनाक्रम में कोई अनहोनी नहीं हुई।