Connect with us

उत्तराखण्ड

राजमहल कम्पाउंड में अंसारी बिल्डिंग होगी ध्वस्त,भवन स्वामी ने सहायक अभियंता पर पैसे लेने का लगाया आरोप:देखे वीडियो

प्राधिकरण की नाक के नीचे चार मंजिला अवैध भवन कर दिया खड़ा अब नीद से जागा प्राधिकरण

नैनीताल। आखिरकार प्राधिकरण अपनी गहरी नीद से जाग चुका है। और क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही शुरू कर दी है, लंबे समय से नगर में हाईकोर्ट की रोक के बावजूद धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। लेकिन अब कुछ अवैध निर्माणों पर विभाग द्वारा खानापूर्ति के तौर पर कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि रईश अहमद द्वारा राजमहल कपमाउंड में अवैध रूप से चार मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है। पंकज उपाध्याय ने बताया कि बिजली विभाग व जल संस्थान को पानी व बिजली का कनेक्शन हटाने को कहा गया है, और भवन स्वामी को तीन दिन के भीतर भवन खाली करने के निर्देश दिए है।और तीन दिन के भीतर भवन का चौथा फ्लोर शुक्रवार को ध्वस्त किया जाएगा। लेकिन सवाल यह है, कि जिस इंसान ने प्राधिकरण के नाक के नीचे चार मंजिला भवन खड़ा कर दिया क्या अब प्राधिकरण इस भवन को ध्वस्त कर पाएगा।

सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि 2010 में भवन को एक बार ध्वस्त किया था उसके बावजूद भवन स्वामी ने दोबारा से भवन का निर्माण कर लिया है। वही भवन स्वामी रईस अंसारी ने भवन निर्माण के दौरान सहायक अभियंता पर पैसे देने का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें -  मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान शहर हल्द्वानी का डाइवर्जन प्लान यह रहेगा, घर से निकलने से पहले देखें जरूर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News