उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेले के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया हिरासत में
रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि। मेले के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन सामने आया है, आपको बता दें लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से नशे की हालत में पूर्णागिरि दर्शन करने आये श्रद्धालु राजपाल सिंह पुत्र सुरेश सिंह को शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाना भारी पड़ गया।
बता दें मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 27AK 9097 श्रद्धालु पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहा था, तभी रूटीन चेकिंग के दौरान ठुलीगाड़ थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग हेतु उक्त व्यक्ति को रोका गया, मोटरसाइकिल चला रहा चालक नशे की हालत में पाया गया, जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सीज़ करने के साथ शराबी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त व्यक्ति पर शराब पीकर वाहन चलाने के अंतर्गत सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है इस दौरान ठुलीगाड़ थाना प्रभारी दिलबर से भंडारी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, यातायात कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।