उत्तराखण्ड
कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नैनीझील में सैलानियों ने लिया नौकायन का लुत्फ
मानसून की दस्तक,सीजन की दूसरी बारिश,नैनीताल में 20 एमएम बारिश, सावधान: शुक्रवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार होगी भारी बारिश
नैनीताल। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मानूसन प्रदेश में पहुँच जाएगा और बुधवार से लेकर शुक्रवार तक लगातार भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों व नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगो से सतर्क रहने को कहा है। बुधवार सुबह 7 बजे से रुक रुक कर नैनीताल में भी तेज बारिश हुई, मौसम विभाग के अनुसार नगर में देर शाम तक 20 एमएम बारिश हुई।
इस दौरान तल्लीताल से मल्लीताल तक गाड़ियों का लंबा जाम भी लगा रहा।वही भवाली रोड में पहाड़ी से मलवा आने से कुछ देर यातायात भी बंद रहा। गनीमत रही की देर शाम तक कही से भी बड़े नुकसान की खबर नही मिली हालांकि सोमवार को भई तेज बारिश के बाद से अब प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है।
आज खराब मौसम के वावजूद काफी संख्या में सैलानी नैनीताल घूमने पहुँचे हुए थे इस दौरान पर्यटकों द्वारा कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया गया। तो पंत पार्क फड़ बाजार से काफी खरीदारी भी गयी।