Connect with us

उत्तराखण्ड

इन जिलों में होगी झमाझम बरसात,पड़े खबर

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुमाऊं मंडल के पांच जनपदों अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चंपावत और नैनीताल में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वही गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है हालांकि मौसम विभाग द्वारा आज किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।


5 और 6 अगस्त को छह जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

प्रदेश के छह जिलों में 5 और 6 अगस्त को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर ,नैनीताल और चंपावत जिले के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन छह जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश हो सकती है।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी मानसून की विदाई
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मानसून की गति प्रदेश में कुछ धीमी पड़ी है, लेकिन अभी मानसून प्रदेश से विदा नहीं हुआ है, इसलिए कुछ क्षेत्रों में इस सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई। अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है। छह से आठ सितंबर तक राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने के आसार है। हालांकि तेज बारिश नहीं होगी। रही बात मानसून विदाई की तो बीते दो सालों से मानसून कुछ दिनों की देरी से विदा हो रहा है। इस बार भी मानसून के विदा होने में कुछ दिन देरी हो सकती है

More in उत्तराखण्ड

Trending News