Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कुमाऊ के इस जिले में दी डेल्टा प्लस वैरीअंट ने दस्तक, 3 मिले पॉजिटिव

पिथौरागढ़ । सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि पूर्व में संक्रमित मिले तीन लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है औऱ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

धारचूला सीएचसी सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में धारचूला के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें दो भारतीय व एक नेपाली नागरिक शामिल था। हल्द्वानी लैब से डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान को इन लोगों के सैंपल नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजे गए 24 अगस्त को तीनों लोगों के सैंपल में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट एवाई.12 होने की पुष्टि हुई है।सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने चिकित्सा प्रभारी को रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने तीनों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग करने, परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लेने को कहा है। हालांकि जिन लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है, उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे पं. नारायण दत्त तिवारी : बल्यूटिया

More in कुमाऊँ

Trending News