Connect with us

कुमाऊँ

उत्तराखंड के इस जिले में होगा 111 कुंडीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन

अल्मोड़ा। जिले के विकासखंड भैंसियाछाना के ग्राम पंचायत तल्लीनाली में स्थित पौराणिक शिव मंदिर में आगामी माह 11 मई से 111 कुंडीय महारुद्र यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरिद्वार से अनेक मठाधीश व जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य नवीन चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि पहली बार 11 मई से 17 मई तक 111 कुंडीय महारुद्र यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के दौरान 11 करोड़ शिव मंत्र का जप किया जाएगा। जिसमें श्री श्री 108 केशवानंद गिरी जी महाराज संचालक रहेंगे। पाताल भुवनेश्वर शिव मंदिर नाली सेराघाट में हो रहे इस आयोजन के लिए अनेक भक्तजन अभी से तैयारियों में जुट गये हैं।

उन्होंने बताया कि जो भी भक्त श्रद्धालु इस अनुष्ठान, महारुद्र यज्ञ में सहयोग करना चाहते हैं वह मो.नंबर 7579 1292 में गूगलपे कर भेंट भेज सकते हैं। उन्होंने बताया आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी पीठाधीश्वर श्री केशवानंद गिरी जी महाराज आयोजन में पधारेंगे और उत्तराखंड में पहली बार इतना बड़ा यज्ञ होने जा रहा है जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठाधीश व उत्तराखंड के अनेकों जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन में भाग लेंगे। उन्होंने सभी महानुभावों से अनुरोध करते हुए इस पुनीत यज्ञ के भागीदार बनने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News