दिल्ली
इस भर्ती परीक्षा में युवाओं को उम्र सीमा में अधिकतम 3 साल की छूट
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा 3 साल बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे अधिकतम उम्र सीमा पार कर चुके देशभर के युवाओं को सीआरपीएफ में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त होगा।
आपको बता दें यह छूट सिर्फ एक बार के लिए मान्य होगी।साथ ही जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने सीआरपीएफ में सिपाही (तकनीकी एवं ट्रेडमैन) भर्ती 2023 में तय उम्र सीमा पार करने वाले युवाओं की ओर से दाखिल याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश जारी किया है।
हाई कोर्ट को याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अजय गर्ग ने बताया कि कोरोना और अन्य कारणों से वर्ष 2018 से 2022 तक सीआरपीएफ में भर्ती नही निकाली गई।