Uncategorized
उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, इस तारीख तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, यहां पढ़ें अपडेट
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक मार्च से लेकर तीन मार्च तक पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बर्फबारी और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने प्रदेशभर में दो मार्च तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झौकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने की सतर्कता बरतने की अपील
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार से राज्य में तीन दिन तक सक्रीय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से राज्य में होने वाली बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही आंधी तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पहाड़ों में सफर करने वाले सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है