Uncategorized
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की अपडेट दी है। लोगों को तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से तेज हवा के झोंके राहत देने का काम करेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
प्रदेश में इन दिनों चटक धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आज प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तेज हवाओं से तापमान में भी कुछ कमी आ सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश जैसी स्थिति बन सकती है।
बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के बाद कुछ हद तक तेज गर्मी से राहत मिलेगी।
बीते दिन इतना रहा तापमान
तापमान पर नजर डालें तो सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास हुआ। वहीं दिन के समय चटक धूप खिलने से चिलचिलाती गर्मी का अहसास हो रहा है। बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि देहरादून का अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा।