Uncategorized
उत्तराखंड -धर्मनगरी में वकील ने साथी सहित नाबालिग के साथ कर दिया बलात्कार
उत्तराखंड में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अब मामला जनपद हरिद्वार का है जहां घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना नहीं आरोपित ने लड़की पर धर्म परिवर्तन का दवाब भी बनाया था। सामूहिक दुष्कर्म की बर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित लड़की को नेपाल ले जाने की फिराक में था। आरोपित लड़की को नेपाल ले जाता उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 01 मई को अपनी पुत्री के घर से स्कूल के लिये जाने और न आने के संबंध में प्रार्थनापत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। लड़की की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने गुमशुदा को बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। पता चला की लड़की का अपहरण किया गया थां। पुलिस ने आरोपित तनवीर को भी दबोच लिया। पीड़िता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तनवीर से वर्ष 2017 में उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों का मिलना-जुलना रहा है। इस बीच जून 2017 में पहली बार तनवीर ने मेरे साथ मेरे घर पर शारीरिक सम्बंध बनाये। इसके बाद कई बार घर व अन्य जगहों पर शारीरिक सम्बंध बनाये गये। पीड़िता ने बताया कि एक दिन तनवीर रोशनाबाद में नाजिम, एडवोकेट के पास ले गया,जहां पर वकील नाजिम ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। वकील नाजिम ने धर्म परिवर्तन करने पर तुम्हारी तनवीर से शादी हो जायेगी। जिसके बाद मैं दोनों को नेपाल भेज दूगां। पीड़िता के मुताबिक नाजिम ने तनवीर व उसे सलेमपुर में हनुमान मन्दिर के पास गैस्ट हाउस में कमरा दिलाकर रूकवाया। 2 मई को नाजिम व तनवीर ने उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये।

