उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती, इतनी तीव्रता के साथ आया भूकंप
भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की धरती एक बार फिर कांप गई। सोमवार सुबह लगभग 8:35 बजे यहां भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 नापी गई है। भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
झटके लगने पर किसी बड़ी आशंका से डरे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था।उत्तरकाशी में सुबह लगभग 8.35 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी में बीते 11 सितंबर को भी आया था भूकंप
बता दें कि बीते 11 सितंबर को भी उत्तरकाशी जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रात के समय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 नापी गई थी। भूकंप के झटकों से ग्रामीणों की नींद खुली। भूकंप का केंद्र बड़कोट के निकट स्यालना के जंगल में रहा
उत्तराखंड में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिले भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं। उत्तराखंड जोन पांच में आता है।