Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में तेवर दिखाएगी गर्मी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान से आग बरसेगी. मौसम विभाग की माने तो 10 जून तक प्रदेश में पारा चढ़ने के आसार हैं.उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी था. लेकिन अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 8 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्म हवाएं चलेगी. 10 जून तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 11 जून के बाद एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो चटख धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी.तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं नैनीताल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसे अलावा उत्तरकाशी जिले का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-इस वजह से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जारी हुआ शेड्यूल

More in Uncategorized

Trending News