उत्तराखण्ड
आदमखोर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर गंगोलीहाट क्षेत्रवासी उतरे सड़कों पर,वन विभाग के प्रति आक्रोश
-दिनेश चंद्र पंत
गंगोलीहाट। क्षेत्र में लंबे समय से आदमखोर बाघ का आतंक बना हुआ है। जिससे क्षेत्रवासी अत्यधिक भयभीत हैं। खास तौर पर स्कूली बच्चे एवं राहगीरों को आने जाने में अत्यधिक डर लगने लगा है। बाघ के आतंक से गंगोलीहाट क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने आज एसडीएम गंगोलीहाट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आदमखोर बाघ को वन विभाग द्वारा नहीं पकड़ा जा रहा है जिससे बाघ का आतंक बरकरार है। लोग शाम होते ही बाघ के डर से घर से नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने तत्काल आदमखोर बाघ को पकड़ने की मांग की है।
शुक्रवार को भामा, जाखनी उप्रेती, गंगोलीहाट तथा आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद एसडीम गंगोलीहाट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से पुष्कर सिंह,ग्राम प्रधान सोबन सिंह,माधो सिंह महरा, जीवन भंडारी,मनोज उप्रेती, भूपेश उप्रेती सहित अनेकों लोग शामिल हुए।