कुमाऊँ
एडीएम,एसडीएम व सब रजिस्ट्रार को किया बैडमिंटन एसोसिएशन में सम्मिलित
हल्द्वानी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा नैनीताल जनपद के अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार और हल्द्वानी के सब रजिस्टार अतुल कुमार शर्मा को जनपद बैडमिंटन एसोसिएशन में सम्मिलित किया गया है। इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर डी एस डी बैडमिंटन अकैडमी में सम्मानित किया गया। एसोसिएशन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया की 1,2 और 3 अक्टूबर को अंडर 13,15,17 जनपद स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट डी एस डी बैडमिंटन अकैडमी हल्द्वानी में कराया जाएगा।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी संजय डबराल ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करें।सम्मानित कार्यक्रम में जनपद एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट महामंत्री भूटीयानी , बलजीत सिंह ,ललित गुप्ता , भानु पंत , गिरीश शर्मा, उमंग वासुदेव,राजीव बग्गा और डी एस डी बैडमिंटन अकैडमी के समस्त खेल प्रेमी उपस्थित थे।