Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में बढ़ती आग की घटनाएं: थलन मंगलपुर गांव में भीषण अग्निकांड

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के थलन मंगलपुर गांव में बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे तीन परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह घटना रात करीब 12 बजे विमल नौटियाल, नत्थी प्रसाद नौटियाल और वीरेंद्र नौटियाल के घरों में हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को बचाव कार्य करने का समय भी नहीं मिला।

ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी। टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक लाखों का सामान जल चुका था और प्रभावित परिवारों का भारी नुकसान हो चुका था।

गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई, लेकिन प्रभावित परिवारों की संपत्ति और खाद्यान्न जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले, दो महीने पहले मोरी विकासखंड के सावणी गांव में भी इसी तरह की आग लगी थी, जिसमें नौ घर जलकर राख हो गए थे और 21 परिवार बेघर हो गए थे। उस घटना में एक बुजुर्ग महिला और चार मवेशियों की मौत हो गई थी।

उत्तरकाशी में लगातार बढ़ रही आग की घटनाएं प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन चुकी हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में अग्निशमन सेवाओं की कमी के कारण नुकसान अधिक हो रहा है। प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में छत्तीसगढ़ से आए पर्यटक की मौत, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

More in उत्तराखण्ड

Trending News