Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंचीधाम में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या, मास्टर प्लान से होगी स्थिति में सुधार

उत्तराखंड के नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच बसे प्रसिद्ध कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हर वीकेंड यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि सड़कें जाम से थम जाती हैं। हालात संभालने के लिए अब सरकार ने बड़ा कदम उठाने का मन बना लिया है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में तय हुआ कि कैंचीधाम के लिए अब एक व्यवस्थित मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को बिना किसी अव्यवस्था के संभाला जा सके। मुख्य सचिव ने साफ निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले दिनों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए लंबी अवधि की योजना बनाई जाए।

बैठक में कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और सुधार कार्य को तुरंत शुरू करने की बात कही गई। इसके लिए आवश्यक बजट ‘मिसिंग लिंक’ योजना से मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी, जिसे देखते हुए यह मास्टर प्लान समय की मांग बन गया है।

मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक रास्तों को बेहतर करने और जिन रास्तों को चौड़ा किया जा सकता है, वहां तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नए पार्किंग स्थलों की पहचान कर उन्हें विकसित करने और शटल सेवा शुरू करने की योजना भी बनाई जाएगी, ताकि श्रद्धालु आसानी से कैंचीधाम पहुंच सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाया जाए। इसके तहत पार्किंग स्थलों पर डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और कुछ रूटों पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने जैसे उपायों पर काम होगा। इसके साथ ही एक प्रभावी मोबिलिटी प्लान तैयार कर उसे अमल में लाया जाएगा, जिससे हर सप्ताह लगने वाले जाम को काबू में लाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में हवाई हादसा, कर्नाटक के श्रद्धालु थे सवार, दर्दनाक मौतें हुईं

अब देखना होगा कि ये योजनाएं ज़मीनी स्तर पर कब और कैसे लागू होती हैं, क्योंकि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ व्यवस्था बनाए रखना भी सरकार के सामने बड़ी जिम्मेदारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News