उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय के बाहर रोडवेज मृतक आश्रितो का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के बाहर मृतक आश्रितों ने किया धरना प्रदर्शन इसी क्रम में प्रदर्शनकारियो द्वारा उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टीया के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
धरना प्रदर्शन उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमे अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि लगातार उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार को प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से हमारी मांग पूर्ण किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं उन्होंने अनुकंपा के आधार पर रोडवेज मृतक आश्रितों को नियुक्ति किए जाने की मांग की है।
वहीं उन्होंने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी मांग पूर्ण की बात कही हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने के पहले दिन अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ महामंत्री तरुण रावल, उपाध्यक्ष मोहित,कोषाध्यक्ष अंकित जोशी,संगठन मंत्री अनीता देवी,प्रचार मंत्री नीलम मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी,रोडवेज मृतक आश्रित सचिन आर्या,कोमल,शांति देवी धरना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल