Connect with us

उत्तराखण्ड

निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी नासिर हुसैन नें घरों व दुकानों में जाकर मांगे वोट, 25 तारीख को व्यापारियों के साथ बैठक कर तैयार करेंगे मास्टर प्लान

टनकपुर- नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर बागी हुए नासिर हुसैन नें निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था उनके द्वारा व उनके समर्थकों द्वारा अभी तक किए गए चुनाव प्रचार ने राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों की चिंता बड़ा दी है, वही आज शुक्रवार को अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन ने टनकपुर के राजाराम चौराहे से लेकर पीलीभीत चुंगी क्षेत्र के दुकानदारों व घरों में जाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की जिसमें उनके साथ अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।नासिर हुसैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनका प्रचार प्रसार जोर-शोर से चल रहा है साथ ही जनता का भी काफी अच्छा सहयोग उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि टनकपुर में मुख्य समस्या व्यापार को बढ़ाना है और वह इस समस्या को लेकर आगे आएंगे तथा टनकपुर क्षेत्र के व्यापार को आगे बढ़ाएंगे ।उन्होंने जीत जताते हुए कहा कि 25 तारीख को सभी व्यापारियों की एक बैठक की जाएगी और मास्टर प्लान बन जाएगा जिसमें टनकपुर क्षेत्र के व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इस विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम पुलिस ने अवैध शराब साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News