उत्तराखण्ड
इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर चोटे
उत्तराखंड के मशहूर गायक और इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उस वक्त हुआ जब पवनदीप अपने दो साथियों के साथ नोएडा की ओर जा रहे थे। कार जैसे ही अमरोहा के गजरौला इलाके में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तो हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर से जाकर टकरा गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है और उनके सिर पर भी चोट लगी है। उनके साथ कार में मौजूद अजय महर और चालक राहुल सिंह भी बुरी तरह घायल हुए हैं। तीनों को आनन फानन में अमरोहा के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां आईसीयू में उनका प्राथमिक इलाज किया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों को तुरंत दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
हादसे की वजह को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रात करीब ढाई बजे चालक को झपकी लग गई थी। उसी दौरान कार कैंटर से जा भिड़ी। कैंटर सीओ दफ्तर के सामने हाईवे किनारे खड़ा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
सीओ श्वेताभ भाष्कर ने जानकारी दी है कि हादसे में शामिल दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पवनदीप और उनके साथी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। उनके चाहने वालों में इस खबर को लेकर चिंता का माहौल है।

