उत्तराखण्ड
इस जिले में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, जानिए बाकी जिले का हाल
उधमसिंह नगर। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के द्वारा भारत बंद का फैसला लिया गया है और इसका असर उधम सिंह नगर में साफ देखने को मिल रहा है। यहां बाजार पूरी तरह से बंद है, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली नजर आ रही हैं। सड़कों पर हर जगह सन्नाटा सपरा हुआ है। उधमसिंह नगर में अधिकतर किसान परिवार निवास करते हैं और खेती कर जीवन यापन करते हैं। वहीं बात करें अन्य जिलों ती तो नैनीताल समेत देहरादून और कई जिलों में भारत बंद का असर नहीं दिखा।बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला हुआ है।
बता दें कि किसान लंबे समय से कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।देश भर के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध किया लेकिन अब तक उनको कोई सहूलियत नहीं मिली है जिस कारण किसान टस से मस नहीं हो रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे। ये तीसरी बार है जब किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है।
किसानों के के समर्थन में सभी किसान संगठन, व्यापार संगठन, निजी परिवहन संगठन एवं राजनीतिक दल शामिल हैं। वैसे तो सोमवार को रुद्रपुर में साप्ताहिक बंदी होती है, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहती हैं। भारत बंद को लेकर बाजार पूर्णतः बंद है। सुबह सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए लोग घरों से निकले।देहरादून में बाजार खुला है।